Sun. Jul 20th, 2025

Madhya Pradesh News: शिवराज सरकार की यह अंतिम बैठक, सीएम को दी जाएगी विदाई

Madhya Pradesh News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि परंपरा अनुरूप बैठक हो रही है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज कसा है। कहा कि दिग्विजय सिंह जब किसी मामले को लेकर आरोप लगाने लगे तो समझ जाओ कि यह हार का ठीकरा दूसरी चीजों पर फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

Madhya Pradesh News: विधानसभा चुनाव की मतगणना के तीन दिन पहले शिवराज कैबिनेट की बैठक हो रही है। वर्तमान सरकार की यह अंतिम बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक में सीएम इकबाल सिंह बैंस को फॉर्मल विदाई दी जाएगी। बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि परंपरा अनुरूप बैठक हो रही है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज कसा है। कहा कि दिग्विजय सिंह जब किसी मामले को लेकर आरोप लगाने लगे तो समझ जाओ कि यह हार का ठीकरा दूसरी चीजों पर फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कैबिनेट बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने मुख्य सचिव की विदाई को लेकर कहा कि बैठक में सीएस को फॉर्मल विदाई दी जाएगी। मंत्री सकलेचा कांग्रेस के आरोपों भड़कते हुए कहा-अधिकारियों पर किसी भी तरीके का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 150 सीट जीत रही है।

कैबिनेट बैठक को लेकर कांग्रेस के आरोप पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मतगणना का इस बैठक से कोई संबंध नहीं है।कांग्रेस बिना तथ्य के आरोप लगा रही है। कांग्रेस को उसकी हार नजर आ रही है, इसलिए बेमतलब के आरोप कांग्रेस लगा रही है। एग्जिट पोल आने पर मंत्री विश्वास सारंग बोले कि सब कुछ अच्छा होगा, बेहतर नतीजे आयंगे।

वल्लभ भवन में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव का विदाई कार्यक्रम जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएस इकबाल सिंह बैंस, नव नियुक्त सीएस वीरा राणा एसीएस सहित सभी विभागों के प्रमुख सचिव एवं महत्वपूर्ण अधिकारी बैठक में मौजूद है। प्रमुख अधिकारियों द्वारा सीएस इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल को याद किया गया।

About The Author