Sun. Jul 20th, 2025

Raipur News ticket black : टिकटों की कालाबाजारी 4 युवक दबोचे गए, विद्यार्थियों को मिली 1000 रुपए वाली रियायती टिकटों की ब्लैक शुरू

Raipur News ticket black :

Raipur News ticket black :

Raipur News ticket black : भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य कल 1 दिसंबर को होने वाले क्रिकेट Raipur News ticket black मैच की टिकट ब्लैक करते हुए, रायपुर पुलिस ने 4 युवकों को दबोचा है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार ग्राम तुलसी बारडेरा निवासी द्व्रय अनिल जांगड़े, आकाश धीवर, पंचशील नगर निवासी बबलू नमक एवं कटोरा तालाब निवासी आशीष मिश्रा को मुखबिर से मिली सूचना पर टिकटें ब्लैक करने मौके पर जाकर दबोच लिया। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई। दरअसल पुलिस को मैच की टिकटों की कालाबाजारी की खबरें कुछ दिनों से मिल रही थी। ततसंबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारियों एन्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट को जानकारी एकत्रित करने निर्देश दिया था। जिस पर संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर कार्रवाई की। टीम ने मुखबीर की पक्की खबर पर छापा मार कर उपरोक्त चारों युवकों को दबोच लिया हैं। उनसे 13 नग टिकट भी बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश विद्यार्थियों को रियायती दरों पर बेची जा रही 1000 हजार वाली टिकटों दिलेरी से ब्लेक कर रहे थे। इंडोर स्टेडियम के पास बदमाश-टिकटों की ब्लैक
में जुटे थे।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author