CG News: कवर्धा में 11 कांग्रेस नेता निष्कासित, पार्टी विरोध में काम करने का आरोप

CG News: एआईसीसी की तरफ से 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसमें कई कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हैं। सभी 11 नेताओं पर कांग्रेस के विरोध में काम करने का आरोप लगा था।
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब आखिरी पड़ाव यानि की काउंटिंग का सभी राजनीतिक दलों को इंतजार है। लेकिन मतगणना से पहले कांग्रेस ने कवर्धा में बड़ी कार्रवाई की है। एआईसीसी की तरफ से 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसमें कई कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हैं। सभी 11 नेताओं पर कांग्रेस के विरोध में काम करने का आरोप लगा था। जिस पर ये कार्रवाई हुई है ।
सस्पेंड किये गए सभी नेता पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के हैं। सस्पेंड किए जाने वालों में सबसे बड़ा नाम तुकाराम चन्द्रवंशी है जो प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं। वर्तमान में ये जिला पंचायत सदस्य भी हैं। वहीं सस्पेंड आदेश जारी होने के बाद तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया में वायरल पत्र से पता चला की पार्टी से बाहर किया गया है, लेकिन मुझे इसकी कोई आधिकारिक रूप से सूचना प्राप्त नहीं हुई है और न ही मुझे अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया।