Ind vs Aus T-20 match 2023 : रायपुर का टी -20 मैच संघर्ष पूर्ण-रोमांचक रहेगा … क्योंकि !
Ind vs Aus T-20 match 2023 : रायपुर स्टेडियम में करीब 40 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना है
Ind vs Aus T-20 match 2023 : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर Ind vs Aus T-20 match 2023 को शाम मौसम साफ रहने पर संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक टी-20 मैच, भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य देखने को दर्शकों को मिल सकता है।
दरअसल चौथा टी -20 मैच जो रायपुर में होने जा रहा है। उसे मंगलवार को गुवाहाटी में हुए तीसरे टी-20 मैच में संघर्षपूर्ण रोमांचक होने आधार प्रदान कर दिया है। अगर नहीं समझे तो तीसरे मैच का नतीजा देख लें। सीरीज में भारत 2-1से आगे या ऑस्ट्रेलिया 1-2 से पीछे है। इसका मतलब भारतीय टीम चाहेगी कि रायपुर मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा जमा, 5 वें टी-20 में पूरा दबाव ऑस्ट्रेलिया पर आ जाए। उधर ऑस्ट्रेलिया टीम चाहेगी कि रायपुर का मैच जैसे भी हो वह जीत ले। ताकि सीरीज चौथे मैच तक 2-2 से बराबर हो। जिससे की पांचवे और अंतिम टी-20 मैच में भारत दबाव में आ जाए एवं खुद ऐसी स्थिति का फायदा उठा पांचवा भी जीत कर 3-2 से सीरीज हथिया ले। अगर गुवाहाटी मैच भारत बचा लेता यानि जीत जाता तो वह सीरीज जीत चुका होता। ऑस्ट्रेलिया निराश हो चुके होते। तब रायपुर मैच नीरस हो जाता।
उपरोक्त प्रकार से देखे तो तय है कि रायपुर मैच का नतीजा सीरीज की आधी या पूरी पटकथा लिख देगा। इस लिहाजा से यह निश्चित है कि यहां के दर्शकों को रोमांचक संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिले। पर इस हेतु दोनों टीमों के समस्त खिलाड़ियों की अपनी पूरी प्रतिभा के साथ सामने आकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। संभावना है कि रायपुर स्टेडियम में 40हजार के करीब दर्शक पहुंचे। अच्छी बात है कि यहां बुधवार को मौसम खुला रहा। लिहाजा शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना बढ़ गई हैं।
(लेखक डॉ.विजय)