Thu. Jul 3rd, 2025

chhattisgarh political news : छत्तीसगढ़ राजनीती न्यूज सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी संबंधित मामला, प्रदेश में राज्यपाल निर्णय ले – सीएम बघेल

chhattisgarh political news :

chhattisgarh political news :

chhattisgarh political news : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को विधेयक बिल पर अब निर्णय लेना चाहिए

chhattisgarh political news :कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सर्वोच्च chhattisgarh political news  न्यायालय की विधेयकों को लेकर की गई टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को विधेयक पर अब निर्णय लेना चाहिए।

सीएम बघेल दरअसल सर्वोच्च न्यायालय की उस टिप्पणी पर चर्चा कर रहे थे। जिसमें कहा गया हैं कि राज्यों के राज्यपालों को किसी भी विधेयक को लंबे अरसे तक रोके रहने का अधिकार नहीं है। उन्हें संबंधित विधेयक पर जो भी लिखना है। लिखें, वापस करना या मंजूर करना है।उसको करें। परंतु बहुत समय तक रोकना उचित नहीं है। सीएम भूपेश बघेल विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

बघेल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की उपरोक्त विषयान्तगर्त टिप्पणी सभी राज्यपालों के लिए है। यहां के राज्यपाल के लिए भी है। राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्हें तय करना चाहिए कि अरसे से पेंडिंग पड़े विधेयक को वापस करें या मंजूरी दे।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author