Sat. Jul 5th, 2025

Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत समेत ऑस्ट्रेलिया के सितारे खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं,खेल प्रेमियों में निराशा

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 : रायपुर में होने वाले टी-20 मैच के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के प्रमुख सितारों के नहीं पहुंचने की खबर हैं

Ind vs Aus T-20 match 2023 : रायपुर में होने वाले टी-20 मैच के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया  Ind vs Aus T-20 match 2023 दोनों टीमों के प्रमुख सितारों के नहीं पहुंचने की खबर से प्रशंसक-समर्थक निराश है। खासकर वे ज्यादा निराश हैं। जिन्होंने कॉरपोरेट बॉक्स प्लेटिनियम, सिल्वर स्टैंड की महंगी टिकटें ले रखी हैं।

गौरतलब है कि जारी टी- 20 सीरीज में भारत के सितारे खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, राहुल, मोहम्मद शामी, बुमराह, कुलदीप,अश्विन नहीं खेल रहे हैं। ज्यादातर युवा खिलाड़ी सहभागिता कर रहे हैं। जिसमें सूर्यकुमार, जायसवाल, गायकवाड, रिंकूसिंह, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर शामिल हैं।

उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंस, वार्नर, पहले ही वतन लौट चुके हैं। तो अब तीन मैच खेलने के बाद क्रमशः ग्लेन मैक्सवेल (शतकवीर हीरो) जोश इंग्लिस (शतकवीर हीरो) स्टोयनिस, शान एवर भी लौट गए है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप बैंन मैकडरमॉट टीम में शामिल हो चुके हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी प्रमुख सितारे गायब रहेंगे। ऐसे में महंगे टिकट लेने वालों समेत कथित सस्ते टिकट वालों को भी निराशा हो रही है। महंगी टिकटें लोगों ने अपने हीरो या प्रिय खिलाड़ियों को देखने खरीद रखी है।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author