Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Crime News : बदमाशों ने छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा, छात्र अस्पताल में

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : बदमाशों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है

Raipur Crime News : राजधानी में जब पुलिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के Raipur Crime News मददेनजर गुंडों, बदमाशों अपराधियों की अभियान चला धरपकड़ का दावा कर रही है। उस बीच सोम की शाम ट्यूशन से घर लौट रहे एक छात्र को चार बदमाश लड़कों ने जबरिया तंगकर छात्र के विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाशों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि टैगोर नगर से ट्यूशन पढ़कर छात्र अपनी बाइक से घर लौट रहा था। वह सोमवार शाम 7 बजे के करीब मदर टेरेसा आश्रम, कटोरा तालाब के पास पहुंचा ही था कि 4 बदमाश लड़के 2 बाइकों पर सवार होकर छात्र के आगे-पीछे बाइक करने लगे। इससे तंग आ छात्र ने बस इतना ही कहा कि कैसे बाइक चलाते हो तो उन बदमाशों ने उसे रोक लिया। गंदी गालियां देते हुए, बाइक से नीचे उतारा। इस बीच 2 बदमाशों ने खुद के पास रखे चाकू से छात्र पर हमला कर दिया। बदमाशों की उम्र 17-18 वर्ष के करीब होने की बात छात्र ने छात्र ने बताई है। घटना के तुरंत बाद घायल छात्र ने अपने पिता को फोन कर बताया। उसके छाती के नीचे, हाथ, कोहनी, तथा दोनों पैर के जांघों में चाकू मारा गया है। पिता ने उसे निजी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया हैं। बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 324, 34, 341, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। घटना के समय छात्र जान बचाने एक मोबाइल शॉप में घुसा। पर बदमाश उसे बाहर खींचने लगे। आसपास के लोग तब चिल्लाए तो वही दुकान के अंदर पुनः चाकू मारा और जान से मारने की धमकी देकर बाइक से भाग खड़े हुए। छात्र के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

गौरतलब हो कि पुलिस शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने चोर-उचक्कों, बदमाशों, गुंडों की धरपकड़ कर रही है। बावजूद घटना घट गई। यह बताना है कि बदमाश, लुटेरे, चोर उच्चकों में पुलिस का खौफ नहीं दिखता।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author