Ind vs Aus T-20 match 2023 : T-20 मैच को ले, पुलिस का शहर के अंदर विशेष जांच अभियान सुरक्षा व्यवस्था को ले रिहर्सल हुई रायपुर में

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 : टी-20 मैच सीरीज के चलते राजधानी रायपुर में पुलिस की कड़ी निगरानी

Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य 1 दिसंबर को रायपुर में होने वाले T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच Ind vs Aus T-20 match 2023के मददेनजर शहर की पुलिस ने सोमवार को एसएसपी के निर्देशन में बस स्टैंड, रेलवे, स्टेशन, होटलों धर्मशालाओं सरायों लाज ढाबों आदि जगहों पर विशेष जांच अभियान चलाया।

दरअसल महत्वपूर्ण मैच को देखते हुए अपराधों की रोकथाम अपराधियों पर नकेल कसने समेत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मददेनजर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें भीड़भाड़ वाले स्थानों सुनसान स्थान में जमवाड़ा लगा नशाखोरी करने वालों गुटबाजी, अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई तो वहीं संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की जांची गई।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन एवं एसएसपी सिटी लखन पटले के नेतृत्व में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों सहित क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग कर जांच पड़ताल कर धरपकड़ की गई। चाकू रखकर घूमने वालों, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वालों पर भी कार्रवाई की गई हैं।

बताया गया है कि आज 28 नवंबर को पुलिस की बैठक हो रही है। जिसमें रायपुर शहर पुलिस समेत बाहर में पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे। जिनके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल होगी।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews