Dengue : वायरस ने बदला स्वरूप, ठंड में बढ़ रहे डेंगू के मरीज

Dengue : स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से डेंगू से मिल सकती है राहत। सबसे ज्यादा डेंगू के मामले बैरागढ़ और बागसेवनिया क्षेत्र में सामने आ रहे।
Dengue : भोपाल। डेंगू वायरस ने अपने स्वरूप को बदल लिया है। इसके चलते डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या सर्दी में घटने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। यह बात जरूर है कि मरीज पहले की अपेक्षा कम गंभीर हैं। जेपी अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डा.योगेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आम तौर पर दीपावली के बाद डेंगू का प्रकोप कम होने लगता है, लेकिन इस साल वायरस ने स्वरूप को बदला है। इसलिए सर्दी की दस्तक के बाद भी डेंगू मरीज लगातार मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही डेंगू से राहत मिलने की उम्मीद है। अभी तक राजधानी में 802 लोगों के डेंगू पाजीटिव होने की पुष्टि की जा चुकी है। अभी अवकाश के तीन दिनों के सौ सैंपलों की रिपोर्ट एक साथ मंगलवार को आएगी। मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से अब तक 3,28,198 डेंगू, 11,666 मलेरिया और चिकनगुनिया की 1,389 जांच हो चुकी हैं। इसमें मलेरिया के 15, डेंगू के 802 और चिकनगुनिया के 120 मामले पाजीटिव पाए गए हैं। विभाग का कहना है कि सबसे ज्यादा डेंगू के मामले बैरागढ़ और बागसेवनिया क्षेत्र से आ रहे हैं।
स्ट्रेन की जांच के लिए जबलपुर भेज रहे सैंपल
डेंगू के मामले मे स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। डेंगू के स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपलों को जबलपुर मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई नया स्ट्रेन भोपाल में नहीं मिला है।