Mon. Sep 15th, 2025

Telangana: पीएम मोदी ने आचार संहिता लगने से पहले झोंकी पूरी ताकत, मेगा रोड शो में उमड़ी भीड़

Telangana: तेलंगाना में 30 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। तेलंगाना में बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव के आखिरी पड़ाव में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो जनसभाओं को संबोधित किया।

Telangana: हैदराबाद । तेलंगाना में 30 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। तेलंगाना में बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव के आखिरी पड़ाव में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो जनसभाओं को संबोधित किया। वह सबसे पहले हैदराबाद के महबूबाबाद में पहुंचे। उसके बाद करीमनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। वह अभी हैदराबाद में एक बड़ा रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी के रोड शो में भारी भीड़ दिख रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को तिरुमाला के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां भगवान वेंकेट्शवर की पूजा अर्चना की। उसके बाद वह तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े। 30 नवंबर को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 3 दिसंबर को इसके परिणाम आएंगे।

About The Author