Ind vs Aus T-20 match 2023 : होटलों धर्मशालाओं में किराया बढ़ा, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-सुरक्षा बल के घेरे में हैं – स्टेडियम
![Ind vs Aus T-20 match 2023 :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/sat-1-1024x750.jpeg)
Ind vs Aus T-20 match 2023 :
Ind vs Aus T-20 match 2023 : आसपास इलाकों में बदमाशों अपराधियों सटोरियों की तलाश
Ind vs Aus T-20 match 2023 : राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर की शाम भारत-ऑस्ट्रेलिया Ind vs Aus T-20 match 2023 के मध्य चौथा T- 20 मैच खेला जाएगा। जिसे देखने राज्य के दीगर शहरों समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, के दर्शक क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे।
मैच रात 11- 1:30 तक चलेगा। ऐसे में बाहरी शहरों, दीगर राज्यों के दर्शकों का गंतव्य लौटना मुश्किल एवं थकाऊ होगा। फिर देर रात लौटना खास कर अपने साधन से जाना खतरा होगा। लिहाजा ज्यादातर बाहरी दर्शक स्टेडियम के आसपास स्थित होटलों समेत तेलीबांधा, रिंग रोड, स्टेशन रोड, या नजदीकी आरंग, महासमुंद,अभनपुर के होटलों,स्टे होम, धर्मशालाओं में ठहरेंगे। बताया जा रहा है कि ऐसे दर्शकों ने ठहरने के लिए होटलों धर्मशालाओं से संपर्क एवं एक रात के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ऑनलाइन बुकिंग हो रही है।
चर्चा है कि मौके का फायदा उठा शहर के होटलों ने एक दिन या रात का किराया बढ़ा दिया है। लिहाजा इसका तोड़ दर्शक 4-5 के छोटे समूह में एक कमरा लेकर काम चला लेना पसंद कर रहे हैं।
उधर केंद्रीय सुरक्षा बल एवं रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के तहत स्टेडियम एवं खिलाडियों के लिए तय होटल अपने कब्जे में (नियंत्रण) सोमवार को ले लिया है। जहां केवल पास (मान्य) धारी ही जा सकते हैं। मैच के एक दिन पूर्व स्टेडियम राज्य क्रिकेट संघ को बटालियन, पुलिस सौंप देगी पर सुरक्षा व्यवस्था बाहर नहीं देखेगी। पुलिस एवं सुरक्षाबल के मददेनजर एहतियातन आसपास के क्षेत्र, गांवों तक जाकर पतासाजी कर रही है कि कोई बदमाश, अपराधी,सटोरिया तो नहीं ठहरा है। चर्चा है कि सटोरिए सट्टा कटिंग के लिए जरूर पहुंचेंगे। ऐसे तत्वों की खोजबीन हेतु पुलिस ने मुखबिर भी लगा रखें है। उधर भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम 30 नवंबर तक रायपुर पहुंच जाएगी। पहले ही दिन यानी 30 को ही वे अभ्यास मैच खेल सकती है। नवा रायपुर का मैदान देश का तीसरा सबसे बड़ा मैदान (बाउंड्री) है। यह चौके-छक्के कम पड़ेंगे।
(लेखक डॉ.विजय)