Thu. Jul 3rd, 2025

Uttar Pradesh News: निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट की खुदाई के वक्त ढही मिट्टी, दुर्घटना में 3 मजदूरों की मौत

Uttar Pradesh News: बेसमेंट की खुदाई के दौरान काम कर रहे मजदूर रामप्रवेश, बिहार निवासी गुरु प्रसाद रायबरेली निवासी और रामचंद्र मजदूर के ऊपर खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी भरभराकर गिर गई। इसमें सभी मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई।

Uttar Pradesh News: मेरठ में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट की खुदाई के बाद सफाई करते समय मिट्टी का ढांग गिरने से काम कर रहे मजदूर दब गए। जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकलवाया।

जानकारी के अनुसार भावनपुर थाना के यु पॉकेट स्थित मे मजदूरों के द्वारा बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा रहा था। इस दौरान लगभग चालीस फुट की गहराई तक बेसमेंट को मजदूरों ने खोद दिया था। वहीं रविवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान काम कर रहे मजदूर रामप्रवेश, बिहार निवासी गुरु प्रसाद रायबरेली निवासी और रामचंद्र मजदूर के ऊपर खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी भरभराकर गिर गई। इसमें सभी मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई।

चार अन्य मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मजदूरों के शोर मचाने पर पास में ही क्रिकेट खेल रहे लड़के मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिट्टी में दबे तीनों मजदूरों को निकालने का प्रयास किया। बहुत देर तक जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो भावनपुर और गंगानगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। तीनों मजदूरों को आईएमटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।

About The Author