Uttar Pradesh News: बाघ ने बनाया किसान को शिकार, खून से लथपथ मिला शव

Uttar Pradesh News: गन्ने के खेत में काम कर रहे किसान की बाघ के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। खून से लथपथ लाश खेत और नहर के बीच पड़ी मिली। उसके शरीर और आसपास जंगली जानवर के हमले के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है।
Uttar Pradesh News: लखीमपुर खीरी जिले में बाघ के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार की सुबह गन्ने के खेत में काम कर रहे किसान की बाघ के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। खून से लथपथ लाश खेत और नहर के बीच पड़ी मिली। उसके शरीर और आसपास जंगली जानवर के हमले के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के बेलवा गांव के रहने वाले 46 वर्षीय राजेश सोमवार की सुबह गन्ने के खेतों की तरफ गए थे। लेकिन वह वापस नहीं लौटे। सुबह करीब 8:30 बजे गांव के अन्य लोग भी जब खेतों की ओर गए तो उनको नहर और खेत के बीच में राजेश का शव पड़ा मिला। राजेश के शरीर पर जंगली जानवर के हमले के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि राजेश पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची महेशपुर वन रेंज की टीम ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है।
जिले में बाघ के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार सुबह शौच करने गए एक शख्स को बाघ ने अपना शिकार बना डाला. बाघ उसको खा गया। हादसा दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में बेलवा गांव में हुआ।डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग ने बताया कि हादसा दुखद है। टीमों को लगाया गया है. इलाके में टीमों को गश्त पर लगाया गया है।