Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा पर शिवनाथ नदी तट पर आस्था का मेला

Kartik Purnima : मोहारा में शिवनाथ नदी किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेला का आयोजन रविवार से शुरू हो गया है।
Kartik Purnima : मोहारा में शिवनाथ नदी किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तीन दिवसीय मेला का आयोजन रविवार से शुरू हो गया है। रविवार होने के चलते पहले ही दिन लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। सोमवार पहट को लोग मोहारा घाट पर पुण्य स्नान करने के बाद मेला का आनंद लेंगे। इसके बाद मंगलवार को भी मेला का आयोजन चलेगा। पुन्नी स्नान से लेकर मेला और मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम तैनात है। इसके अलावा मेला स्थल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
तीन दिवसीय मोहारा मेला को लेकर शहर सहित आसपास के गांवों भारी उत्साह है। पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान कर दीपदान करने का विशेष महत्व होता है। यही कारण है कि हजारों श्रद्धालु पहट को नदी में स्नान के बाद भगवान भोलेनाथ की मंदिर में मत्था टेककर परिवार के लिए मंगल कामना करेंगे। बता दें कि मेला स्थल पर दुकान लगाने वाले व्यापारी सहित लोगों के मनोरंजन के लिए रात में नाचा-गम्मत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है।
दो सौ जवानो की तैनाती
मेला स्थल से लेकर मंदिर और मोहारा घाट में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने दो सौ जवानों की ड्यूटी लगाई है। इस पूरे व्यवस्था की मॉनिटरिंग सीएसपी कर रहे हैं। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस को अलग-अलग पार्टी में विभाजित किया गया है। इसमें घाट पार्टी, मंदिर पार्टी, मेला ग्राउंड और यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग पार्टी बनाकर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
सुरगी से डायवर्ट है भारी वाहन
मोहारा मेला के दौरान राजनांदगांव-बालोद मुख्य मार्ग में यातायात का दबाव बढ़ जाता है। मोहारा पुल से लेकर इधर सिंगदई चौक में ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। इसे देखते हुए बालोद-अर्जंुदा मार्ग से राजनांदगांव आने वाले भारी वाहनों को सुरगी से डायवर्ट किया गया है। वहीं इधर मोहारा बायपास से वाहनों को डायवर्ट किया गया है। संबंधित मार्ग पर बसें सहित अन्य यात्री वाहन और दो पहिया गाड़ी चल रही हैं।
मेला जाने वालों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हांकित
शहर की ओर से मेला जाने वालों के लिए पेट्रोल पंज और सिंगदई चौक के सामने खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हल्दी और सिंगदई के भीतरी हिस्सों में गाडिय़ों की पार्किंग बनाई गई है।