Street Dog Terror: आवारा कुत्तों का खूंखार रूप, काट-नोच रहे लोगो को, कर रहे घातक हमले
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/c8903c47-5843-41d2-93a1-017f4c8757d2-1024x576.jpeg)
Street Dog Terror: राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रायपुर। Street Dog Terror: राजधानी में आवारा श्वानों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सप्ताहभर पहले आवारा श्वानों ने कोटा में मासूम को नोंचा। अब नेहरू मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉ. अरविंद नेरल पर हमला बोला है। हमला ऐसा कि डॉक्टर सहम गए हैं। श्वान ने उनके पैरों को लहूलुहान कर दिया। लगातार हमले के बाद भी नगर निगम प्रशासन सो रहा है। जब आवारा श्वानों ने मासूम को काटा तो दावा किया कि रोज नसबंदी की जा रही है।
कार से उतरकर दो-तीन कदम चला ही था कि श्वान ने आकर काट दिया
नेहरू मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी कर साढ़े 5 से पौने छह बजे के आसपास पैथोलॉजी लैब जा रहा था। कार पार्क कर ज्यों ही कटोरा तालाब में एक नर्सिंग होम के पास दो-तीन कदम चला ही था कि एक श्वान आया और बाएं पैर को काट दिया। कुछ समझ पाता, इससे पहले ही श्वान ने पैर में गहरा जख्म कर दिया। दाएं पैर से छुड़ाने की कोशिश करने लगा तो इस पैर को श्वान ने मजबूती से पकड़ लिया। इसमें भी गहरा जख्म हो गया। दोनों पैर से खून बहने लगा। किसी तरह चोटग्रस्त पैर से जोर से लात मारा तो श्वान भाग गया। ये सामान्य श्वान नहीं था, रैबीज वाला हो सकता है। क्योंकि सामान्य श्वान ऐसे ही अचानक नहीं काटता। वह भौंकते हुए आता है और काटता है।