Tue. Dec 30th, 2025

Raipur Accident News : अस्पताल गेट के सामने चाय पीते युवक को ट्रक ने रौंदा, 2 दिन पूर्व पिता बना था पत्नी बच्ची अस्पताल में भर्ती

Raipur Accident News :

Raipur Accident News :

Raipur Accident News : रायपुर के बड़े अस्पताल मेकाहरा गेट के सामने दर्दनाक हादसा

Raipur Accident News : महज 2 दिन पूर्व पिता बने। युवक की पत्नी-बच्चा अस्पताल में है, Raipur Accident News  युवक अस्पताल से चाय पीने मेकाहरा गेट के पास सड़क पर आया था। तभी तेज रफ्तार की बेकाबू ट्रक ने उसे रौंद डाला।

मृतक युवक धर्मपुरा निवासी खिलावन पटेल पेशे से ड्राइवर था। 23 नवंबर गुरुवार की अलसुबह 5 बजे खिलावन चाय पीने मेकाहरा गेट पहुंचा। जहां शास्त्री चौक से तेज रफ्तार में एक ट्रक फाफाडीह जा रही थी। बताया जा रहा है कि वह बेकाबू नजर आई। उसने सड़क के किनारे दुकान पर चाय पीते खिलावन 27 वर्ष को रौंद दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर उसने दम तोड़ दिया। मौदहापारा पुलिस सूचना पर पहुंची। उसने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर लीलाधर पटेल को गिरफ्तार कर लिया हैं। उसके खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत कार्रवाई की गई। ड्राइवर मौके से भाग रहा था पर कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे फाफडीड से पहले घेर लिया। जिससे वह पुलिस की पकड़ में आया।

युवक की पहचान हेतु जांच करते पुलिस को उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला। जिससे उसकी पहचान शीतला पारा धरमपुरा बस्ती के निवासी के तहत हुई। आगे फोन करने पर पता चला कि उसकी पत्नी मेकाहारा के प्रसव वार्ड में भर्ती है। 2 दिन पूर्व उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा अभी अस्पताल से बाहर आते ही पति दुर्घटना में जान गंवा बैठा। जिसकी खबर पत्नी को नहीं दी गई है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author