Tue. Sep 16th, 2025

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रदेश में थमा चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशियों ने भरी आखिरी हुंकार

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही संपूर्ण राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया है। इस दौरान राजस्थान में अगले 48 घंटों तक शराब की ब्रिक्री नहीं होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान दिवस से दो दिन पहले शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी।

Rajasthan Assembly Election 2023 :राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिनों से राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था। 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं। चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का प्रदेश में रोड शो हुआ। जिसमें काफी लोग शामिल हुए। अब चुनाव का शोर थमने के बाद अब राजस्थान में कहीं भी रोड शो, जुलूस, रैली और सभा आदि आयोजित नहीं किए जा सकेंगे. वहीं बाहरी प्रचारकों को भी प्रदेश से बाहर जाना होगा।

राजस्थान में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही संपूर्ण राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया है। इस दौरान राजस्थान में अगले 48 घंटों तक शराब की ब्रिक्री नहीं होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान दिवस से दो दिन पहले शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। यानी 23 नवंबर की शाम 6 बजे बाद से प्रदेश में शराब की ब्रिकी नहीं होगी। इसके अलावा मतगणना दिवस (3 दिसंबर 2023) के दिन भी संपूर्ण राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए यह निर्णय लिया है।

25 नवंबर को राजस्थान की 200 सीटों में से 199 के लिए मतदान होगा। चूंकि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का हाल ही में निधन हो गया था। लिहाजा उस सीट के लिए अभी मतदान नहीं होगा। उस सीट पर अलग से मतदान की तिथि घोषित की जाएगी। राजस्थान में इसे संयोग कहें या दुर्योग कि बीते तीन विधानसभा चुनावों से कभी भी सभी 200 सीटों पर एक साथ चुनाव नहीं हो पाए।

About The Author