CG NEWS: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, शिक्षक के घर से 171 नग सागौन चिरान लड़की किया जब्त

CG NEWS: वहीं वन विभाग की टीम ने शिक्षक के खिलाफ भी पंचनामा तैयार कर करवाई की है। कांकेर वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम को 22 नवंबर को सूचना मिली कि ग्राम उमरादाह में एक शिक्षक के घर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी रखा गया है।
CG NEWS: कांकेर सागौन लकड़ी की तस्करी करने वाले शिक्षकों के घर वन विभाग के टीम ने छापा मार कार्यवाही की है । वन विभाग ने छापा में शिक्षक के घर से 171 नग सागौन की चिरान लकड़ी बरामद की है ।
वहीं वन विभाग की टीम ने शिक्षक के खिलाफ भी पंचनामा तैयार कर करवाई की है। कांकेर वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम को 22 नवंबर को सूचना मिली कि ग्राम उमरादाह में एक शिक्षक के घर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी रखा गया है।
जिस आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अपने टीम के साथ पहुंच शिक्षक के घर दबिश दी जहां ग्राम उमरादाह निवासी उध्देश सलाम के निर्माणधिन मकान से 130 नग सागौन की चिरान और 42 नग बल्ली जप्त किया गया है शिक्षक के पास लड़की का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से जप्त सभी लड़कियों को वन विभाग के टीम ने सिंगारभाट काष्ठागार में रखा है और शिक्षक के खिलाफ पंचनामा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक उध्देश सलाम ग्राम आमोडा में शासकीय विद्यालय में एक शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं, जो अपने निर्माणधिन मकान के लिए अवैध रूप से सागौन लकड़ी को लाकर घर में ही चिराई करवा रहा था, शिक्षक के घर से मिले सागौन लड़की को कहा से कटाई कर लाया गया है इस बात की जानकारी अभी तक वन विभाग के हाथ नहीं लगी है फिलहाल वन विभाग इस विषय में और बारिकी से जांच कर रही है इसमें और भी कई लकडी तस्करो का नाम का खुलासा होने की संभावना भी है।