Abhanpur News : जमीन दिखाने-बिकवाने का झांसा दे महिला से दुष्कर्म, अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला
Abhanpur News :
Abhanpur News : पीड़िता की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
Abhanpur News : अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में फार्म हाउस नुमा बने कमरे में ले जाकर एक महिला Abhanpur News :से दुष्कर्म,का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। कथित पीड़ित महिला का 4 माह से शारीरिक शोषण किया जा रहा था।
अभनपुर थाना प्रभारी अनुसार पीड़िता की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (2) (N) ; 376 डी, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस पतासाजी में जुट गई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया हैं कि नरेंद्र नमक युवक समेत कुल चार युवकों ने उसकी जमीन बिकवाने में मदद का झांसा दे दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं करीब 4 माह से उक्त चारों युवक उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे।
बकौल पीड़िता उसके पति के नाम से जमीन है। पर पर्याप्त कागजात उसके पास नहीं है। महिला को जमीन का रकबा, खसरा नंबर तक पता नहीं है। इतना ही नहीं निश्चित जगह (जमीन) तक पता नहीं है। ऐसी स्थिति बनने पर उसी इलाके में रहने वाले 4 युवकों के संपर्क में वह आई। जिन्होंने मौके का अनुचित लाभ उठाने उसे जमीन दिखाने-बिकवाने का झांसा दिया। जिससे वह झांसे में आकर उनके साथ हो गई। और 4 माह से चारों युवक उसका आए दिन शारीरिक शोषण करते रहे। 5 नवंबर को जमीन दिखाने का झांसा देकर खेत में बने फार्म हाउस नुमा कमरे में उसे (महिला) बुलाया। जहां चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना उपरांत चारों युवक फरार है। थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई है। टीम रवाना हो गई है।
(लेखक डॉ.विजय )

