Fri. Nov 14th, 2025

Raipur News : रिंग रोड नंबर 2 पर बढ़ी अवैध पार्किंग, लोगों में दुर्घटना का भय बना हुआ …!

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : टाटीबंध-भानपुरी मुख्य मार्ग पर वाहनों की अवैध पार्किंग।

Raipur News : रिंग रोड नंबर 2 यानी टाटीबंध भनपुरी तक सर्विस रोड समेत मेन Raipur News रोड तक पर भारी वाहन चालक अपना वाहन अवैध पार्किंग कर रहे हैं। जिससे कि वहां दुर्घटना का भय बढ़ने के साथ लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।

बताया जा रहा है कि शहर के टाटीबंध से भनपुरी जाने वाले रिंग रोड नंबर 2 पर यातायात पुलिस नदारद रहती है। इसका नतीजा है कि रिंग रोड से लगी सर्विस रोड पर भारी वाहन अवैध तौर पर पार्किंग किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ठेला, खोमचे, वाहन सर्विस सेंटर, फल-फ्रूट, चाय-नाश्ता बेचते ठेला वाले खड़े रहते हैं। जिसके चलते सर्विस रोड पर जगह नहीं बचती। जैसे-तैसे लोग दुपहिया या छोटी-मोटी कार से गुजरते हैं। तो दहशत में रहते हैं। पता नहीं कब कहां दुर्घटना के शिकार हो जाए।

इतना ही नहीं यातायात पुलिस की नजरअंदाज का नतीजा रिंग रोड नंबर 2 मेन रोड पर भी दिखता जहां-कहीं भी भारी वाहन पार्किंग किए जा रहे हैं। टाटीबंध, कबीर नगर, गोगांव, उरला मोड, भनपुरी तक पेट्रोल पंपों के आसपास सर्विस लाइन पर ट्रक समेत अन्य भारी वाहन माल लेकर या अपलोड कर खड़े रहते हैं। सर्विस लेन की सबसे बदहाल दशा हैं। जहां अवैध कब्जा वाहन चालकों ने कर रखा है। कभी दुर्घटना घटती है, मौत होती है। तब ही यातायात पुलिस दिखावे के लिए वास्ते आकर थोड़ा बहुत चालान काट निकल जाती है। बिलासपुर जाने वाले दुपहिया एवं चार पहिया छोटे-मंझोले कार चालक, स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों को भारी यातायात एवं दुर्घटना का भय लगातार बना रहता है।

(लेखक डॉ.विजय )

About The Author