Uttar Pradesh News: बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, दुर्घटना में 5 की मौत

Uttar Pradesh News: तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
Uttar Pradesh News: कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे।
घटना जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि हादसा पामा चौकी क्षेत्र के हृदयपुर गांव में हुआ। तेज रफ्तार कार औरैया से गजनेर के भैथाना जा रही थी। कि ड्राइवर ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए।
अर्टिगा में सवार गजनेर थाना क्षेत्र के भैथाना गांव निवासी 28 वर्षीय जय सिंह, औरैया के बिधूना क्षेत्र की बंथरा निवासी उनकी बहन प्रिया सेंगर, 14 वर्षीय भतीजी प्रिया और बंथरा की रहने वाली बुजुर्ग महिला रन्नो देवी की दर्दनाक मौत हो गई।