Fri. Nov 14th, 2025

Uttar Pradesh News: यूपी के पूर्व DGP ने किया राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, उठाई बुंदेलखंड राज्य की मांग

Uttar Pradesh News: पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। उन्होंने लोक सभा चुनाव प्रत्याशियो को भी उतारने की घोषणा की है।

Uttar Pradesh News: लोक सभा चुनाव के करीब आने के साथ – साथ सियासी सरगर्मियां भी शुरू होने लगी हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। उन्होंने लोक सभा चुनाव प्रत्याशियो को भी उतारने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा सियासी दांव भी खेल दिया है।

पूर्व डीजीपी ने बांदा में बस स्टैंड के पास एक होटल में प्रेसवार्ता की। जहां उन्होंने कहा कि आज भी बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर नहीं हैं। समय से सिंचाई न होने के कारण अन्नदाता की फसलें सूख रहीं है। मऊ और मरका पुल का निर्माण शुरू कराया गया लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी ठंडे बस्ते में चले गए।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वह सक्रिय राजनीति में उतर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया है। बुंदेलखंड राज्य में वह यूपी के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले को शामिल करने का प्रयास करेंगे। मध्यप्रदेश के दमोह, पन्ना, छतरपुर, दतिया, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और अशोकनगर को शामिल करने की मांग उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मांग को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए इन जिलों में आगामी समय में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
उनकी पार्टी की प्राथमिकता रहेगी कि हर हाल में अलग राज्य का निर्माण कराया जाए। जरूरत पड़ने पर वह आंदोलन भी करेंगे। क्योंकि बिना राज्य के क्षेत्र का विकास संभव नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह लगातार जनसंपर्क कर सकारात्मक मानसिकता वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं।

About The Author