Uttar Pradesh News: बड़े भाई ने छोटे भाई की फावड़े से काटकर की हत्या, जानिए क्या है मामला

Uttar Pradesh News: डेढ़ बीघा जमीन की खातिर सगे भाई ने अपने छोटे भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Uttar Pradesh News: बड़ौत के जौनमाना गांव में मात्र डेढ़ बीघा जमीन की खातिर सगे भाई ने अपने छोटे भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। ऐसा नहीं है कि जमीन के विवाद में यह पहली हत्या है। इससे पहले भी जमीन के विवाद में कई कत्ल हुए हैं, जिनमें खूनी रिश्ते तार-तार हुए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जौनमाना गांव में हरबीर सिंह के बेटे रविंद्र, शोकेंद्र और अशोक एक ही घर में रहते हैं। इनमें केवल रविंद्र ही शादीशुदा है। शोकेंद्र अक्सर बाहर रहता है। रविंद्र का बेटा अक्षय भी शादीशुदा है। वह भी पत्नी को लेकर गांव से बाहर रहता है। रविंद्र, शोकेंद्र और अशोक के बीच पुश्तैनी नौ बीघा कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात घर पर रविंद्र, उसकी पत्नी और अशोक मौजूद थे। रात के समय रविंद्र और अशोक के बीच भूमि के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। रात लगभग ढाई बजे रविंद्र ने फावड़े से अशोक पर कई प्रहार किए, जिसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और उसने दम तोड़ दिया।