Rajasthan Election 2023: विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा – CM अशोक गहलोत

Rajasthan Election 2023: प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पहले भी आपने कांग्रेस को जिताया और आप के सारे काम हुए।
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान किया जायेगा और 23 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। जिसके कारण सभी पार्टी के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पहले भी आपने कांग्रेस को जिताया और आप के सारे काम हुए। मैं पहले भी कहता रहा हूं और फिर कहता हूं विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा।
प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम गहलोत ने जिले में किए गए विकास कार्यों को भी गिनवाया। उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में चिरंजीवी योजना में 25 लाख की जगह 50 लाख करने सहित कई निर्णय किए हैं। 500 का गैस सिलेंडर भी 400 में देने का निर्णय लिया है। 100 यूनिट बिजली मुफ्त हमने की है। काम में कभी कोई कमी नहीं रहने दी है। पहले वाली 10 गारंटी भी मैंने पूरी की है और अब वाली भी पूरी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खजाना खाली रह जाए कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कोई दवाई से वंचित न रहे और ना ही कोई भूखा सोए।
अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सारे बड़े नेता आ रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यह विधानसभा के चुनाव है लोकसभा के नहीं. उन्होंने कहा कि, उनका अधिकार नहीं है वोट मांगने का आपसे, उन्होंने कोई भूमिका नहीं निभाई है। भाजपा पेपर लीक की बात करती है, लेकिन गुजरात और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए हैं। गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाएं चर्चाओं में है। कुछ काम किया है तभी तो हमारी योजनाएं चर्चाओं में है। हमने छात्राओं के लिए इंग्लिश पढ़ने के लिए विशेष योजना बनाई है। इसके चलते हमारे यहां की बेटियां बढ़े शहरों और विदेशों में काम कर सकें।