छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 : हजारों डाक मत पत्र आयोग नहीं पहुंचे तो कहां गए – डॉ. रमन

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 :
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने डाक मत पत्रों को लेकर अहम सवाल उठाया है
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने डाक मत पत्रों को लेकर अहम सवाल उठाया है। छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मतदान ड्यूटी में शामिल होने के बाद नाम हटवाने वाले कई अधिकारी, कर्मचारी मतदान नहीं कर पाए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि ऐसे मतदान से वंचित कर्मचारियों- अधिकारियों के लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान पर फैसला लें।
डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि चुनाव ड्यूटी से मुक्त रहे अधिकारियों, कर्मचारियों के डाक मत पत्र में संशोधन न होना निर्वाचन प्रक्रिया में चूक है। आयोग से आग्रह है कि इस महत्वपूर्ण मामले में गंभीरता से ध्यान दें। उनके मतदान के लिए जल्द निर्णय लें। बताया जा रहा है कि इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारियों से ततसंबंध में जानकारी जुटा रहे हैं।
चर्चा है कि 22हजार से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी ऐसे हैं जो मतदान नहीं कर पाए हैं। दूसरे चरण के मतदान के दौरान 90 हजार 272 कर्मचारी अधिकारी 18 हजार 833 मतदान केंद्रों पर लगाने चयनित हुए थे। इनमें से 75 हजार 332 की ड्यूटी लगी थी। शेष 14 हजार रिजर्व में रखे गए थे। उपरोक्त में से तय समय में 71 हजार 427 कर्मचारी, अधिकारियों ने डाक मत पत्र जमा किया है। शेष लोगों का मतपत्र अभी तक आयोग के पास नहीं पहुंच पाया है। इसे ही लेकर पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने आयोग से आग्रह करते हुए त्वरित निदान करने का निवेदन किया है।
(लेखक डॉ. विजय )