Tue. Jul 22nd, 2025

CG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में 50 से 55 सीट से जीत का किया दावा, टीएस सिंहदेव को लेकर कसातंज

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारी मतों से जीत का दावा किया इसके साथ ही प्रदेश में भी स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री  पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि मतदान हो गया है । उत्सुकता पूरे प्रदेश में बढ़ी हुई है 3 दिसंबर को मतगणना भी हो जाना है मगर जैसे समाचार मिल रहे हैं और अलग-अलग विधानसभाओं से जो बातचीत हो रही चर्चा हो रही है । वह बहुत ही उत्साह जनक नतीजे सामने आ रहे हैं और आज की तारीख में मैं यह कह सकता हूं की 90 सीटों में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है आप कोई शंका किसी के मन में नहीं रहा है ।

करीब करीब 50 से 55 सीट के ऊपर भारतीय जनता पार्टी जीत जाएगी यह सुनिश्चित हो चुका है,भाजपा के मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा मुख्यमंत्री कौन होगा विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव होगा विधायक दल की बैठक में पहले दिन ही है तय हो जाएगा।वही राजनांदगांव विधानसभा सीट से अपनी जीत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे जनता पर पूरा भरोसा है पहले भी जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है ।

अभी तक जितने तीन चुनाव में जितने वोटो का अंतर था इस चौथा चुनाव में उससे ज्यादा वोटो के अंतर से भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ और राजनांदगांव में जीत रही है।

वही उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर पूछे गए सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएस सिंहदेव चूक गए 5 साल पहले इसी बात को दमदारी से बोले रहते जब उनका बहुमत आया था तब वह मुख्यमंत्री बनते उनको साढ़े 4 साल तक घूम कर रख दिया गया 15 दिन के लिए डिप्टी सीएम बना दिया गया अब तो सरकार नहीं बन रही है तब जोर मार रहे हैं । पहले जोर मार दिए रहते तो अभी मुख्यमंत्री रहते यह लेट हो गए हैं । कोई मन में महत्वाकांक्षा पाल के रखे हैं तो बहुत अच्छी बात है।

 

About The Author