Tue. Jul 22nd, 2025

CG Trains Canceled News : ढाई दर्जन ट्रेन 25 नवंबर से 5 दिसंबर के मध्य रदद् …!

CG Trains Canceled News :

CG Trains Canceled News :

CG Trains Canceled News : गरीब, सामान्य जनों को ज्यादा परेशानी

CG Trains Canceled News : रेलवे ने फिर मेगा ब्लॉक के चलते 25 नवंबर से 5 दिसंबर के मध्य ढाई दर्जन CG Trains Canceled News से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जिससे लोगों को फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे इन दिनों बिलासपुर से शहडोल लाइन पर काम कर रहा है। जिससे वहां मेगा ब्लॉक लगा हुआ है। इसका सीधा असर रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों पर पड़ रहा है। जहां से गुजरने वाली ढाई दर्जन से अधिक ट्रेनों को रेलवे ने 25 नवंबर से 5 दिसंबर के मध्य रद्द कर दिया है। इसी तरह कुछ का मार्ग परिवर्तित हुआ है।

उपरोक्त से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। जिन्हें या तो हवाई सेवा या फिर बस सेवा लेने पड़ेगी। हवाई सेवा अत्यधिक महंगी होने से मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर है तो वहीं बस सेवा भी लगभग दुगनी से ढाई गुना अधिक दर पर उपलब्ध है।

गौरतलब हो कि रेलवे पिछले 4-6 माह से अपनी विभिन्न लाइनों पर सुधार कार्य कर रहा हैं। लाइनों को दुरस्त करने मेगा ब्लॉक लगाना पड़ रहा है। एक बार कार्य पूर्ण होने पर ट्रेनों की लेट लतीफी दूर हो जाएगी। ऐसा रेलवे दावा करते रहा है।

खैर जो भी हो इस मेगा ब्लॉक से सामान्य यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। जो महज 300 से 400 रुपए किराया देकर अन्यंत्र बड़े दूरस्थ महानगरों में या मंझोले, शहरों में कामकाज ; निजी कारणों से सामान्य बोगी में बगैर आरक्षण के यात्रा करते हैं। बसों में किराया लगभग चार गुना अधिक देना पड़ता है। हालांकि बर्थ मिलती है गरीब सामान्य जन कम आय होने से 300-400 रुपए किराया देकर ट्रेनों में जनरल बोगी में बैठे-बैठे यात्रा कर लेना पसंद करता है। बनिस्पत तीन-चार गुना बस किराया देकर।

(लेखक डा. विजय )

About The Author