रविवि उपस्थिति रिपोर्ट 2023 : रविवि में संबंद्ध महाविद्यालयों से विद्यार्थियों की उपस्थिति रिपोर्ट मांगी ..!

रविवि उपस्थिति रिपोर्ट 2023 :
रविवि उपस्थिति रिपोर्ट 2023 : परीक्षा में नियमित विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
रविवि उपस्थिति रिपोर्ट 2023 : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने संबंद्ध महाविद्यालयों को रविवि उपस्थिति रिपोर्ट 2023 अधिसूचना जारी कर विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी मांगी है।
दरअसल नियमित विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में उन्हें विश्वविद्यालय अनियमित परीक्षार्थी की श्रेणी में डाल सकता है। या परीक्षा देने से रोक सकता है। सत्र 2023-24 में महाविद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई के लिए जितने दिनों का अध्यापन दिवस था। उसमें से 75 प्रतिशत उपस्थिति नियमित विद्यार्थियों को जरूरी है। वैसे यह नियम लंबे अरसे से है।
सूत्र द्वारा बताया जाता है कि कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों पर संबंद्ध महाविद्यालय खासकर निजी महाविद्यालय के प्रबंधन द्वारा फाइन लेकर उनकी न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति दिखा दी जाती है। कुछ शासकीय महाविद्यालय भी ऐसा ही करते हैं। दरअसल विद्यार्थियों की न्यूनतम उपस्थिति से कम उपस्थिति महाविद्यालयों के प्रबंधन की कार्यक्षमता पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। लिहाजा कम उपस्थिति वालों पर फाइन कर उनकी 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्शा दी जाती है।
खैर ! रवि विश्वविद्यालय ने अब जानकारी मांगी है। जिस पर संबंद्ध महाविद्यालयों को माहांत तक रिपोर्ट देनी है। जनवरी-फरवरी माह में परीक्षा आवेदन जमा करने के पूर्व यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन चाह रहा है। जिससे कि समुचित निर्णय उपरोक्त संदर्भ में ले सके। सूत्रों का कहना है कि करीब 50-55 प्रतिशत विद्यार्थी न्यूनतम उपस्थिति के घेरे में आते हैं। पर सही रिपोर्ट महाविद्यालय प्रबंधन नहीं देते हैं। कम उपस्थिति के चलते विद्यार्थी की पढ़ाई-लिखाई कमजोर होती है। जिसमें वार्षिक परीक्षाफल प्रभावित होता है। जबकि खराब रिजल्ट होने पर विद्यार्थी परीक्षार्थी उल्टा विश्वविद्यालय पर आरोप मढ़ देते हैं। कि उत्तर कॉपी की जांच में लापरवाही बरती गई।
(लेखक डा. विजय )