Uttar Pradesh News: टेढ़ी पुलिया चौराहा नाम अब खालसा चौक, CM योगी ने किया लोकार्पण

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लिए सिख धर्म गुरुओं के योगदान को नमन करते हुए कहा कि सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान देश-धर्म की रक्षा की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को यहां आलमबाग में खालसा चौक का लोकार्पण किया।
Uttar Pradesh News:सीएम योगी आदित्यनाथ ने आलमबाग के खालसा चौक का लोकार्पण किया। यह चौराहा पहले टेढ़ी पुलिया के नाम से जाना जाता था, अब वहां पर खालसा चौक का चिन्ह स्थापित किया गया है।
इस मौके में CM योगी ने कहा गुरू गोविंद सिंह महाराज ने विदेशी आक्रांताओं से भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस पंथ ने मातृभूमि की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान हम सबको देश और धर्म की रक्षा की प्रेरणा प्रदान करता है। सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास हमें भारत की गौरवशाली विजयगाथा का स्मरण कराता है। उन्होंने सिख समाज के त्याग, बलिदान परंपरा, धर्म के प्रति समर्पण और समाज के प्रति सेवाभाव को नमन किया।