Mon. Jul 21st, 2025

Rajasthan News: बासनी इंडस्ट्रियल एरिया में कपड़े के गोदाम में लगी आग, करोड़ों रुपये का माल जलकर राख

Rajasthan News: बासनी थाना पुलिस को सुबह 10:00 बजे सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश करती रहीं। मगर तब तक आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी।

Rajasthan News: जोधपुर के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया के गली नंबर 6 में स्थित कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई। खबर है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया है। शनिवार सुबह लगी इस आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

इस घटना की सूचना बासनी थाना पुलिस को सुबह 10:00 बजे सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश करती रहीं। मगर तब तक आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग के तापमान के कारण से फायर कर्मियों को भी पानी से गीला करना पड़ा।

आग लगने की सूचना के साथ एसीपी नरेंद्र दायमा, बासनी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने भीड़ को हटाया और ऐतिहातन एंबुलेंस (108) को भी मौके पर बुलाकर खड़ा करवाया। लेकिन गोदाम का साइज काफी बड़ा होने के कारण से पुलिस को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

क्रेन की मदद से फैक्ट्री की दीवारों को जगह-जगह से तोड़कर प्लानिंग के तहत आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। फिलहाल मौके पर आग बुझाने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि इतनी बड़ी आगजनी के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अब आग बुझाने के बाद ही कारणों की जांच की जाएगी।

About The Author