Mon. Jul 21st, 2025

Murder: यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी की पत्नी की हत्या, जांच में बेटा ही निकला हत्यारा

Murder: यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी की पत्नी की हत्या हो गई। सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला। पुलिस ने सीओ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Murder: यूपी पुलिस में तैनात डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। मर्डर की वजह के साथ-साथ हत्यारोपी की पहचान के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बेटे ने ही मां को मौत के घाट उतार दिया।

डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में हुई इस घटना से हर कोई अंचभित है। यहां पर सीओ मलखान सिंह का मकान है। सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए।

इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य की भी हाथ की नश काटी हुई थी। मलखान सिंह को समझते देर न लगी कि उनके बेटे ने ही हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

About The Author