Sat. Jul 5th, 2025

कुख्यात बदमाश राशिद कालिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर, चर्चित पिंटू सेंगर मर्डर केस में था वांछित

झांसी में पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने कानपुर में चर्चित पिंटू सेंगर मर्डर केस के वांछित अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान कालिया के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। कालिया पर 1.25 लाख का इनाम घोषित था।

 

कानपुर. उत्तरप्रदेश के झांसी में शनिवार सुबह कुख्यात बदमाश राशिद कालिया और एसटीएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें राशिद कालिया सीने में गोली लगने से ढेर हो गया। राशिद कालिया पर एक लाख 25 हजार रुपए का ईनाम था। राशिद कालिया को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर हत्या
आपको बतादें कि जून 2020 में कानपुर उत्तरप्रदेश के चकेरी में बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने 14 आरोपियों को जेल भेजा था। वहीं शार्प शूटर राशिद कालिया फरार था। जिस पर कमिश्नर ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं झांसी में एक हत्या के मामले में उस पर 25 हजार का ईनाम था।

राशिद कालिया एनकांउटर में ढेर
शनिवार सुबह एसटीएफ की टीम ने झांसी में राशिद कालिया को एनकांउटर में ढेर कर दिया, उसके सीने में गोली लगी है। ​राशिद को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। उस पर कई हत्याओं के मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि राशिद मोबाइल नहीं रखता था, इस कारण उसकी लोकेशन नहीं मिलने के कारण वह पकड़ में नहीं आता था।

लखनऊ हेड क्वार्टर से आई एसटीएफ टीम
इस मामले में शनिवार सुबह लखनऊ हेड क्वार्टर की एसटीएफ टीम ने राशिद कालिया को घेर लिया, पुलिस और राशिद के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश ढेर हो गया।

About The Author