छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : डोंडीलोहरा से महज 4 रायपुर पश्चिम से 26, 70 सीटों पर कुल 958 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहें हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : दूसरे चरण के मतदान में सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार पश्चिम रायपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : दूसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक 26 प्रत्याशी पश्चिम रायपुर विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 एवं सबसे कम 04 प्रत्याशी डोंडीलोहारा से चुनाव मैदान में हैं।
17 नवंबर यानि आज शुक्रवार को दूसरे चरण अंतर्गत 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।सर्वाधिक प्रत्याशी रायपुर पश्चिम से 26 हैं। जिसके बाद दुर्ग शहर में 24, बिल्हा भाटापारा में 23-23, रायपुर दक्षिण एवं बेलतरा में 22-22 प्रत्याशी खड़े हैं। इसी तरह बिलासपुर से 21, महासमुंद, जांजगीर, चांपा, कसडोल से 20-2 तो रायगढ़, कोरबा विधानसभा से 19-19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। उपरोक्त सीटों पर ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हैं।
शहर रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट से इस बार मुस्लिम प्रत्याशी कमतर खड़े हैं। शहरी क्षेत्रों में ज्यादा प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। बनिस्पत ग्रामीण, इलाको केदरअसल राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में कुछ दलों के प्रत्याशियों द्वारा ही निर्दलीय प्रत्याशी विरोधी का वोट काटने खड़े कराते हैं। ताकि उन्हें (स्वयं) को लाभ मिले।
खैर जो हो मतदाता जागरूक है। ज्यादातर मतदाता प्रमुख दलों के प्रत्याशी को ही वोट देते हैं। जो प्रत्याशी निर्दलीय खड़े होते हैं। उन्हें उनके कुछ जान- पहचान वाले, रिश्ते-नातेदार ही वोट देते हैं। बावजूद इसके जहां जीत-हार का अंतर कम या नगण्य रहता हैं वहां थोड़ा ना थोड़ा प्रभाव पड़ जाता है।
(लेखक डॉ. विजय )