Fri. Jul 4th, 2025

रायपुर न्यूज : प्याज फिर रुलाने लगा है 55 से 60 रुपए किलो पहुंचा,यकायक 10-15 रुपए बढ़ा।

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज : व्यापारी सूत्रों का कहना है कि दीपावली अवकाश की वजह से दर बढ़ी है

रायपुर न्यूज : राजधानी समेत प्रदेश में प्याज की दरों में यकायक और इजाफा हो गया हैं। दर 55 -60 रुपए किलो पहुंच गई है। रायपुर न्यूज  जिसके पीछे कारण आवक कम होना थोक व्यापारी करार दे रहे हैं।

गौरतलब हो कि वैसे भी प्याज की दर 40- 45 रुपए किलो चल रही थी। व्यापारी सूत्रों का कहना है कि दीपावली अवकाश की वजह से दर बढ़ी है। उनका कहना है कि त्योहार के चलते हमाल, मजदूर छुट्टियों पर हैं। इसलिए मंडियों में प्याज नहीं पहुंच पा रहा है। लिहाजा आवक घट गई हैं। पहले जहां 35-45 गाड़ियों की आवक थी।वह महज 12-15 तक एकाएक सिमट गई हैं।

उपरोक्त वजह से आवक घटी है तो इधर डिमांड पूर्ववत है। इसलिए दरों में 10-15 रुपए प्रति किलो वृद्धि हो गई है। राजधानी समेत समूचे प्रदेश में 55 से 60 किलो पहुंच गई हैं।

नई फसल आने एवं उसके पूर्व आवक सही होने पर दर घटेगी। बहरहाल ग्राहकों का आरोप है कि थोक विक्रेता माल स्टोर किए हुए हैं – और आवक कम बता दर बढ़ा, जेब काट रहे हैं। सरकारी स्तर पर पिछले दिनों 25 रुपए किलो दर से बिक रहा। प्याज भी डेढ़ हफ्ते से मिलना बंद हो गया है। कुल जमा ग्राहकों की शामत आई हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author