Thu. Jul 3rd, 2025

Rajasthan Assembly Elections: केंद्रीय मंत्री गडकरी और ईरानी आज जयपुर में कई सीटों पर करेंगे प्रचार

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं।

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी गुरुवार को राजधानी के दौरे पर रहेंगे और कई सीटों पर चुनाव प्रचार कर वोट मांगेेंगे। गडकरी सवेरे 11:55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

दोपहर 1 बजे वे झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन मेें गांधीपथ स्थित भरत अपार्टमेंट पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे बस्सी विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।

वहीं अपराह्न 4:30 बजे विद्याधर नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के रोड-शो में हिस्सा लेंगे और शाम को विद्याधर नगर में सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी तरह स्मृति ईरानी गुरुवार को सिविल लाइंस में दोपहर डेढ़ बजे जन सभा और मध्याह्न तीन बजे महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

About The Author