Sun. Oct 19th, 2025

CG Election 2023: PM मोदी हो गए हैं अहंकारी- सीएम बघेल का पलटवार

bhupesh baghel

CG Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम बघेल ने चार जगहों पर रोड शो किया।

रायपुर। CG Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम बघेल ने चार जगहों पर रोड शो किया। जिसमें दुर्ग, भिलाई, वैशाली नगर और अहिरवारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

सीएम ने कहा, पीएम मोदी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं। रावण का अहंकार नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां से टिकेगा। प्रधानमंत्री मोदी के अपने पर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, वे प्रधानमंत्री हैं, वह कुछ भी बोल सकते हैं। हम बहुत छोटे-मोटे व्यक्ति हैं। उनके सामने हमारी हैसियत क्या है, लेकिन जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उससे उनका अहंकार झलक रहा है। यह बता रहा हैं कि अब उनकी लोकप्रियता ढलान पर है। यह उनकी बौखलाहट है, जिसके कारण ही वे इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

About The Author