CG Election 2023: चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस गरीबों और किसानों की पार्टी

CG Election 2023: कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को बेमेतरा, साजा व नवागढ़ और बलौदाबाजार में प्रत्याशियों के समर्थन वोट मांगे।
CG Election 2023: बेमेतरा/बलौदाबाजार। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को बेमेतरा, साजा व नवागढ़ और बलौदाबाजार में प्रत्याशियों के समर्थन वोट मांगे। उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के लाखों-करोड़ों के कर्ज माफ कर सकती है। वे विदेशों में निवेश करते हैं, जिससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता।
राहुल ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं व मजदूरों के लिए काम करने व सोचने वाली है। बीते चुनाव में वादे के अनुसार सरकार बनते ही सीएम भूपेश बघेल ने पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ किया था। वहीं बलौदाबाजार की सभा ने उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनी तो इस बार भी कर्ज माफ करेंगे और महिलाओं के खातों में सालाना 15 हजार रुपए डालेंगे।
किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस ओबीसी जनगणना कराएगी। छत्तीसगढ़ में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ओबीसी वर्ग को सबसे ज्यादा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना सभी वादा निभाती आई है।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए मतदाताओं से अपील की कि वे इन्हें भारी बहुमत के साथ जीत दिलाएं। सभा को सीएम भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज व गुरु रुद्रकुमार ने भी संबोधित किया।