चुनाव से पहले जो बाइडन को बड़ा झटका, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बाइडेन प्रशासन की छात्र ऋण राहत योजना को किया रद्द
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने छात्र ऋण माफी योजना को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। लेकिन अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जो बाइडेन के 400 अरब डॉलर के छात्र ऋण को समाप्त करने की योजना को खारिज कर दिया है। इस फैसले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नराजगी जताई है। उन्होंने इसे अकल्पनीय कहा है।
व्हाइट हाउस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक जो बाइडेन ने कहा, ”मेरा माननाहै कि हमारी छात्र ऋण राहत योजना को रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिल्कुल गलत है।” जो बाइडेन ने साफ-साफ कहा है कि छात्र ऋण राहत की लड़ाई खत्म नहीं हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “लेकिन मैं कड़ी मेहनत करने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने के अन्य तरीके खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मेरा प्रशासन हर अमेरिकी के लिए उच्च शिक्षा का वादा पूरा करने के लिए काम करना जारी रखेगा।” जो बाइडेन ने आगे कहा ”हमारी छात्र ऋण राहत योजना ने 40 मिलियन से ज्यादा अमेरिकियों को कोरोना महामारी से उबरने में मदद की है। कांग्रेसी रिपब्लिकन को व्यवसायों के लिए महामारी से संबंधित अरबों ऋणों से कोई समस्या नहीं थी। कुछ लोगों का अपना ऋण भी माफ कर दिया गया है।”
क्या है अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला…?
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अमेरिकियों के लिए संघीय छात्र ऋण को खत्म करने की 400 अरब डॉलर की योजना को खारिज कर दिया है। नौ जजों की पीठ ने 6-3 के बहुमत से ये फैसला सुनाया है। फैसले में जजों ने कहा है कि जो बाइडेन शासन ने योजना के साथ अपने अधिकार का उल्लंघन किया है।