Fri. Jul 4th, 2025

रायपुर न्यूज : अब तक नहीं उतरी दीपावली खुमारी , दुकानें और प्रतिष्ठान बंद सड़के वीरान।

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज :

रायपुर न्यूज : राजधानी समेत समूचे छत्तीसगढ़ में दीपोत्सव की खुमारी लगातार चौथे दिन भी बनी रही

रायपुर न्यूज : राजधानी समेत समूचे छत्तीसगढ़ में दीपोत्सव की खुमारी लगातार चौथे दिन भी बनी रही। 90 प्रतिशत से  रायपुर न्यूज अधिक हाट-बाजार, दुकान, प्रतिष्ठान बंद रहे। तो वहीं बैंकों में भी लेनदेन हेतु गिनती के लोग पहुंचे।

लोगों के ऊपर दीपावली पर्व की खुमारी अब तक छाई हुई है। 12 नवंबर को तो वैसे हाट- बाजार शाम तक खुला था। एवं पर ज्यादातर ने उसके एक-दो दिन पहले ही खरीदारी पूरी कर ली थी। लक्ष्मी पूजन वास्ते दुकानों, प्रतिष्ठानों में रविवार पूर्वान्ह तक हुआ था। शाम होते-होते सभी बंद हो गए। उसके बाद13 नवंबर को दीपावली पर्व की बधाई, मिठाई, बंटाई, दिवाली मिलन कार्यक्रम शुरू हो गया। फिर 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट पर्व मनाया गया। 15 नवंबर बुधवार को भाई-दूज रहा। इसलिए इस दिन (आज) समूचे प्रदेश में हाट-बाजार, दुकानें,प्रतिष्ठनों बंद रहे बमुश्किल 10 प्रतिशत खुले रहे। जिसमें पेट्रोल पंप, दवा दुकाने कुछ गिनती के होटल- पान ठेले, अस्पताल एवं बैंक प्रतिष्ठान शामिल है। स्कूल- कॉलेज बंद रहे।

अब उम्मीद है कि कल 16 नवंबर की सुबह आधा हाट-बाजार खुल जाएगा। परसों 17 नवंबर मतदान होना है। सम्भव है कि कुछ फीसदी हाट- बाजार मतदान तक बंद रहे। खैर जो हो बंद होने से उन लोगों की चिंता बढ़ गई जो रोज कमाने- खाने वाले हैं। साथ ही अकेले एवं होटल, भोजनालयों पर निर्भर लोगों को खासी परेशान होना पड़ रहा है। चाय-नाश्ता के स्टाल तक बंद होने से वे यत्र-तंत्र भटकते देखे गए। ज्यादातर बसें चुनाव ड्यूटी में लगी है। सड़कों पर पूर्ववत वीरानी सी स्थिति छाई हुई है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author