CG News: भिलाई की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

CG News: संतराबाड़ी स्थित जय हिंद स्पोटर्स की गोदाम में भीषण आग लग गई।
CG News: भिलाई। संतराबाड़ी स्थित जय हिंद स्पोटर्स की गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर तंग गलियों में अग्निशमन गाड़ी पहुंची। आग बुझाना शुरु किया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इस आगजनी में करीब 70 फीसदी सामग्री जलकर खाक हो गई। पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि जय हिंद स्पोट्र्स के मालिक विजय अग्रवाल रविवार रात करीब 11 बजे ताला बंद कर घर चले गए। पड़ोस में रहने वाले कमिश्नर के पीए पंकज कुमार ने 11.15 बजे आग लगने की सूचना दी। तत्काल गाडिय़ों को मौके पर रवाना किया। सकरी गलियों के कारण गाड़ी जाने में परेशानी हुई। गाड़ी को मोडऩे की जगह नहीं थी, लेकिन चालकों ने रिर्वस कर अंदर ले गए। एक गाड़ी से आग को बुझाना शुरु किया। उसी गाड़ी में दूसरी गाडिय़ों से पानी की पलटी करते गए। इस तरह 9 गाडिय़ों से पानी पहुंचाया गया। 160 लीटर फोम की मदद से आग को बुझाई गई।
शटर काटना पड़ा
कमांडेंट ने बताया कि गोदाम सकरी गली में है। इस लिए अंदर घुसने में भारी मशक्कत करना पड़ा। आग की लपटें फैल रही थी जिसके कारण शटर को कटर मशीन से काटना पड़ा। आग बुझाते-बुझाते करीब 70 प्रतिशत गोदाम में रखी सामग्री जल गई।