Thu. Jul 3rd, 2025

कोसी में गिरी बुलेरो, एक की मौत, पांच घायल, हादसे की ये रही वजह

हल्द्वानी से पहाड़ की ओर आ रही एक एक बुलेरो टैक्सी अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं।

नैनीताल जिला पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब चार बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि जौरासी के पास एक वाहन गहरी खाई में समा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। अंधेरे में चले रेस्क्यू के दौरान टीम ने टैक्सी यूके05टीए, 4185 को कोसी नदी में गहरी खाई में पाया। हादसे में 31 वर्षीय छतर सिंह खड़ायत पुत्र डिगर सिंह खड़ायत निवासी ग्राम डीडीहाट थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ की मौत हो गई थी।

छह लोग थे सवार
उस वाहन में पिथौरागढ़ जिले के छह लोग सवार थे। टीम ने तत्काल रेस्क्यू चलाते हुए निजी वाहन से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।चालक की झपकी से हुआ हादसा
घायलों ने बताया कि गाड़ी हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही थी। तड़के झपकी आने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। देखते ही देखते टैक्सी कोसी नदी में समा गई थी।

हादसे में ये हुए हैं घायल
हादसे में 29 वर्षीय चालक हरीश कुमार पुत्र जोगाराम ग्राम मानीपुर राईआगर और 28 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम कांडे किरोली थाना बेरीनाग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा 22 वर्षीय जितेंद्र डसीला निवासी सुकलाड़ी, 36 वर्षीय संतोष कुमार मेहर निवासी ग्राम धौला बलिया और 25 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र तारा राम निवासी ग्राम बेलकोट, थाना बेरीनाग घायल हुए हैं।

About The Author