Rajasthan Election2023: यूपी के सीएम योगी 16 को केकड़ी और पुष्कर आएंगे, ये रहेगा कार्यक्रम

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव का रण सज चुका है। ऐसे में स्टार प्रचारक के दौरे जारी है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को केकड़ी आएंगे। योगी यहां आमसभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में चुनाव का रण सज चुका है। ऐसे में स्टार प्रचारक के दौरे जारी है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को केकड़ी आएंगे। योगी यहां आमसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार सीएम योगी दोपहर 1.55 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे। हेलीपेड से सभास्थल पटेल मैदान तक योगी कार से पहुंचेंगे। आमसभा के बाद वे दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम योगी की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभास्थल पटेल मैदान पर एक बड़ा पांडाल बनाया जाएगा। योगी के केकड़ी दौरे को लेकर आमजन में भी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है।
मेला मैदान हेलीपेड पर जांची व्यवस्थाएं
पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के पीछे गुर्जर भवन में भी आमसभा आयोजित की जाएगी। रविवार को मेला मैदान के हेलीपेड पर सभा स्थल की व्यवस्थाएं जांची गईं।
सीएम योगी तय कार्यक्रम के अनुसार 16 नवम्बर सुबह साढ़ 10 बजे कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद दोपहर सवा बजे अजमेर जिले के केकडी हेलीपेड, ढाई बजे नागौर जिले के मेड़तासिटी हेलीपेड और 3 बजकर 10 बजे पुष्कर के मेला मैदान हेलीपेड पहुंचेंगे। उनका यहां डेढ घंटे का कार्यक्रम बताया जा रहा है। वे पौने 5 बजे पुष्कर हेलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।