Earthquake hits Delhi: दिल्ली में फिर आया भूकंप, दिवाली की तैयारियों के बीच लोगों को लगा झटका
![earthquake](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/earthquake-1-1024x576.jpeg)
Earthquake hits Delhi: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर से बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते के अंदर तीसरे भूकंप ने सबको हिला दिया है।
Earthquake hits Delhi: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर से बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते के अंदर तीसरे भूकंप ने सबको हिला दिया है। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। इससे पहले 3 नवंबर और 6 नवंबर को भी 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसके कारण नेपाल में करीब 150 लोगों की मौत हो गई। 15 और 16 अक्टूबर को भी दिल्ली,एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं
फिलहाल इस भूकंप से भारत में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन इसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में भी महसूस किया गया। कई जगहों पर यह इतना असरदार रहा कि लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आए और अब वीडियो साझा कर रहे हैं। भूंकप वैज्ञानिकों के अनुसार 6 से अधिक तीव्रता की भूकंप तबाही मचा सकता है।