Mon. Dec 29th, 2025

Pulwama Encounter : पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू, दो आतंकियों को सेना ने घेरा

jammu and kashmir

Pulwama Encounter : जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के होने की आशंका है।

Pulwama Encounter : जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के होने की आशंका है। पुलवामा के परिगाम में आतंकी और सुरक्षा बल आमने सामने आ गए है। दोनों के बीच तबाड़तोड़ फायरिंग हो रही है। पुलवामा के इस इलाके में आतंकी गतिविधि का पता लगाने के लिए भारतीय सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की थी और इसके बाद तलाशी ले रहे थी कि इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है।

इससे पहले गुरूवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में टीआरएफ आतंकी को मार गिराया था। इसके पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। यह मुठभेड़ शोपियां के कथोहलान इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस आतंकी की पहचान मयस्सर अहमद डार के तौर पर हुई। शोपियां का ही रहने वाला आतंकी डार एक सप्ताह पहले ही आतंकी संगठन टीआरएफ में शामिल हुआ था।

 

About The Author