रायपुर न्यूज : धनतेरस- दीपावली पर फूल बाजार गुलजार,समूचे प्रदेश में करोड़ों का धंधा …!
![रायपुर न्यूज :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/1_1605256963-1024x768.jpg)
रायपुर न्यूज :
रायपुर न्यूज : धनतेरस- दीपावली पर फूल बाजार गुलजार है
रायपुर न्यूज : धनतेरस- दीपावली पर फूल बाजार गुलजार है। रायपुर न्यूज जहां दिन-रात फूल विक्रेता सपरिवार कारोबार कर रहे हैं। लोग धनतेरस पर घरों में पूजा पाठ करने तो व्यापारी वर्ग दुकानों को सजाने-पूजा करने फूल लेने उमड़ते रहे। यह स्थिति आज और कल 11-12 को भी बनी रहेगी।
राजधानी का फूल बाजार प्रसिद्ध है। यहां भले डेढ़ – दो दर्जन फूल विक्रेता साल भर कारोबार करते हैं। पर धनतेरस दीपावली पर क्षमता से 10 गुना अधिक धंधा होता है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों समेत बेंगलुरु, कोलकाता, महाराष्ट्र, उड़ीसा आदि राज्यों से भी फूल मंगाए जाते हैं आमतौर पर।
छत्तीसगढ़ में फूल की खेती करने वाले गेंदा 15 से 20 रुपए किलो दर पर आम दिनों में फूल बेचते हैं। जो दीपावली पर 40 से 50 रुपए किलो पहुंच जाता है। शहर में पुरानी बस्ती, शंकर नगर, आमापारा, कटोरा तालाब, पंडरी, टाटीबंध, गुढ़ियारी, महादेव घाट, पचपेढ़ी नाका। डंगनिया, समता- चौबे कालोनी आदि स्थानों पर भी छोटे, मंझोले – बड़े दुकानदार फूल दुकान लगाते हैं।
राज्य के अंदर तमाम शहरों,कस्बों,गांवों तक में फूल लेकर धंधा करने वाले इन दिनों अच्छा कारोबार कर लेते हैं। दरअसल यह पर्व ऐसा है कि हर कोई पूजा समेत, घरों-दरवाजाें, बालकानियों को सजाने, वाहनों तक में पूजा हेतु फूल माला लगते हैं। लिहाजा डिमांड 10-20 गुना बढ़ जाती है। फूल का कारोबार राजधानी में लाखों का है तो समूचे प्रदेश में करोड़ों रुपए का। ट्रेनों, बसों, अन्य मालवाहकों में फूल की पेटियां आती है। जिसे फूल विक्रेता, डाक कहते हैं। धनतेरस, दीपावली पर विशेष आडर्र के साथ माल मंगवाकर कोल्ड स्टोरेज में रखते हैं। जिस वजह से कोल्ड स्टोरेज का चार्ज जुड़कर फूल का दाम बढ़ जाता है।
बहरहाल गेंदे की ज्यादा मांग धनतेरस दीपावली पर रहती है। गुलाब, चमेली, जरबेरा, आदि फूल की मांग अच्छी है। फिलहाल गेंदा की माला की जोड़ी 50 से 100 रुपए बनी हुई है। कल 12 नवंबर को ओर बढ़ सकती है। गुलाब, चमेली, गेंदा मिक्स माला(हार) की जोड़ी 200 रूपये तक हैं। दरअसल हर वर्ग निम्न, मध्यम, उच्च वर्ग फूल, पूजा, सजावट वास्ते खरीदता है।
(लेखक डॉ. विजय )