Thu. Jul 3rd, 2025

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीतापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

rajnath singh

CG Election 2023: आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। भाजपा पक्ष में माहौल बनाते हुए सीतापुर में राजनाथ सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

रायपुर। Rajnath Singh on visit to CG: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। सभी राजीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। लगातार दिग्गज नेता का छत्तीसगढ़ दौरा जारी हैं। इसी बीच आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। भाजपा पक्ष में माहौल बनाते हुए सीतापुर में राजनाथ सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि राजनाथ सिंह सुबह 11:30 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे हेलीकॉप्टर से सीतापुर के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद वे सीतापुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के पक्ष में माहौल बनाते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। इसेक बाद 1:50 बजे चिरमिरी के भरतपुर विधानसभा में सभा करेंगे। दोपहर 3.55 बजे से शाम 4.35 बजे तक दुर्ग में पाटन विधानसभा के दरबार मोखली में माहौल बनाते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें

About The Author