Mumbai Accident: वर्ली-बांद्रा सी लिंक पर बेकाबू कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 6 घायल
Mumbai Accident: इनोवा कार पहले सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज कार से टकराई। इसके बाद वह दो-तीन अन्य गाड़ियों से टकराई।’
Mumbai Accident: मुंबई। बीती रात मुंबई में सी लिंक पर बड़ा हादसा हो गया। टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार कार ने कई खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार रात को हुई जब कार वर्ली से उत्तर की ओर बांद्रा जा रही थी। इनोवा कार पहले सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज कार से टकराई। इसके बाद वह दो-तीन अन्य गाड़ियों से टकराई।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मर्सिडीज और इनोवा समेत छह कारें शामिल थीं। घायलों में से चार की हालत स्थिर है और अन्य दो की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों में से एक का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य पांच भाभा अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों में इनोवा कार का ड्राइवर भी शामिल है।

