Accident: दो बसों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

Accident: गोरखपुर से एक अनुबंधित बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी। इसी दौरान जगदीशपुर के मालपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर बस को किनारे लगाकर उसकी सवारी को दूसरी बस में शिफ्ट कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।
Accident: गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास देर रात दो बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात करीब 11 बजे हुआ। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज भेजा गया है। जहां 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस ख़राब होने के बाद यात्री दूसरे बस में सवार हो रहे थे। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से एक अनुबंधित बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी। इसी दौरान जगदीशपुर के मालपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर बस को किनारे लगाकर उसकी सवारी को दूसरी बस में शिफ्ट कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।