Indian Railways : दुर्ग से जयपुर तक ही दौड़ेंगी ये चार ट्रेनें, पांच ट्रेनों का बदला रूट

Indian Railways : उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ सेक्शन में दोहरीकरण और फुलेरा यार्ड रिमोर्डिंग का काम 11 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके चलते दुर्ग से जयपुर तक चार ट्रेनें दौड़ेगी, जबकि पांच ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा।
रायपुर। Indian Railways News: उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ सेक्शन में दोहरीकरण और फुलेरा यार्ड रिमोर्डिंग का काम 11 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके चलते दुर्ग से जयपुर तक चार ट्रेनें दौड़ेगी, जबकि पांच ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का दुर्ग से जयपुर, 26 दिसंबर को अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का जयपुर से दुर्ग के बीच परिचालन होगा।
इसी तरह से 24 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दुर्ग से जयपुर तक और 25 दिसंबर को अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का जयपुर से दुर्ग के बीच परिचालन होगा। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।
परिवर्तित मार्ग से ये पांच ट्रेनें चलेंगी
24 दिसंबर को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चुरू-जयपुर होकर रवाना होगी। 18, 19, 25 और 26 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस जंक्शन-सीकर-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर रवाना होगी। 21 और 23 दिसंबर को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डेगाना जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस जंक्शन-जयपुर होकर रवाना होगी।
14, 16, 21 और 23 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस जंक्शन-सीकर-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर रवाना होगी। 17, 19, 24 और 26 दिसंबर को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20845 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चुरू-सीकर-रींगस जंक्शन-जयपुर होकर रवाना होगी।