ICC ODI World Cup 2023 : सेमी फाइनल के लिए पहला मैच रोमांचक दूसरा एक तरफ होगा ..!

ICC ODI World Cup 2023 :
ICC ODI World Cup 2023 : चौथी टीम का निर्धारण जल्द ही।
ICC ODI World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में तीन ICC ODI World Cup 2023 टीमों के सेमी फाइनल में पहुंचने के उपरांत चौथी का इंतजार है। जो न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान या पाकिस्तान में से कोई एक होगी। देखना होगा तकदीर किसे चुनती है। तीनों की एक-एक मैच अभी बाकी है।
गौरतलब है कि अब तक टूर्नामेंट में अजेय भारत 8 के 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका 8 में से 6 जीतकर 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर। ऑस्ट्रेलिया भी 8 में 6 जीत 12 अंक ले सेमी फाइनल दरवाजे में हैं। दक्षिण अफ्रीका दूसरे ओर कंगारू तीसरे पायदान पर है। चौथी टीम का निर्धारण 2 लीग बाद मैच बाद तय हो जाएगा। न्यूजीलैंड शुरुआत में अच्छा प्रदर्शनरत थी। बाद में मैच दर मैच गंवा बैठी है। रन रेट में पाक अफगान से ठीक है। पांचवे नंबर पर विद्यमान पाकिस्तान की तकदीर थोड़ा साथ दे रही है। जो संभावना के लिए गिनी जाने लगी अन्यथा बाहर हो जाने वाली स्थिति में जा चुकी थी। रही अफगानों की बात उनकी मेहनत लगन जज्बा उन्हें यहां तक ले आया। तकदीर थोड़ा दगा दे गई अन्यथा वह आज की तिथि में ऑस्ट्रेलिया बाद चौथे नंबर पर होती। पूरे 10 नंबर लेकर। कोई आश्चर्य नहीं हो अगर अफगान सेमीफाइनल खेल। पर लगता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में टकरायेगे तो वहीं दक्षिण अफ्रीका उक्त तीन में से किसी एक के साथ खेलेगी सेमीफाइनल। ऐसे में पहला सेमीफाइनल रोमांचक कठिन होगा दूसरा एक तरफ हो सकता है फिलहाल इंतजार !
( लेखक डॉ. विजय)